भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर ने अंतर्विद्यालय हिंदी वाद- विवाद प्रतियोगिता में *प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता टैगोर पब्लिक स्कूल, मानसरोवर के प्रांगण में 20 जुलाई को आयोजित की गई। जिसमें मुनिन्दिता जोशी(XII) को विपक्ष में प्रथम स्थान एवं ₹500 का नकद पुरस्कार मिला। साथ ही देबांशी शेखावत एवं मुनन्दिता जोशी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर चल वैजयंती अर्जित की।