भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर में शालीनता पूर्वक शिक्षक दिवस का आयोजन हुआ।
सभी विद्यार्थियों ने स्वनिर्मित बधाई संदेश देकर शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की तथा अपने ह्रदय के उद्गार कविता व गीतों के माध्य्म से प्रस्तुत किए।
ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों ने एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें शिक्षकों को ईश्वर तथा माता तुल्य बताया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों के साथ अनेकों खेल खेले तथा नृत्य में भी सभी को सम्मिलित कर कार्यक्रम मे सभी की भागीदारी सुनिश्चित की।
प्राचार्या श्रीमती अजयश्री ने सभी अध्यापकों की ओर से विद्यार्थियों के प्रयास की अनुशंसा की तथा सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी।