दीपोत्सव
भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर में दिनांक 20 अक्टूबर को पाँच दिवसीय दीपोत्सव का शुभारंभ हुआ। कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने मांडना बनाना सीखा और विद्यालय में विभिन्न स्थानों पर अपनी मांडना कला को प्रदर्शित किया। इसी शृंखला में दिनांक 21 अक्टूबर को विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने पाँचों दिनों के महत्व एवं कथाओं की जानकारी दी। कक्षा पहली एवं दूसरी के विद्यार्थियों ने दीपावली आधारित गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया तथा कक्षा तीसरी से नवमी के छात्र-छात्राओं द्वारा पाँच दिवसीय दीपावली त्योहार को मनाने की विधि एवं तरीकों को कक्षा सज्जा के द्वारा बड़ी ही सुंदरता से दर्शाया। किसी ने धनतेरस तो किसी ने भाई दूज और लक्ष्मी पूजन को जीवंत रूप दिया। अभिभावकों हेतु विभिन्न खेलों की स्टॉल लगाई गई। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने विद्यार्थियों के प्रयासों को सराहा।