वाक् कला से गूंजा विद्यालय प्रांगण

भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रतापनगर में अंतर्सदनीय वाद -विवाद प्रतियोगिता का आयोजन 4 नवंबर 2022 को किया गया, जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। छात्रों ने अपनी अद्भुत वाक् शैली से सबको विस्मित कर दिया।

प्रतियोगिता का विषय था – ”भारत एक वैश्विक शक्ति बनने के लिए तैयार है ” छात्रों ने पक्ष – विपक्ष में अपनी – अपनी दलीलें रखी। निर्णायक गण द्वारा प्रतियोगियों से भी प्रश्न पूछे गए।प्रतियोगिता में अहिंसा सदन प्रथम, विवेक सदन द्वितीय व शौर्य सदन तृतीय रहे हैं।