भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रतापनगर में आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिता ‘जोश-22’ के दूसरे दिन सभी प्रतियोगियों ने अपना जौहर दिखाया। बास्केटबॉल के पाँच मैच खेले गए जिनमें सेमीफाइनल के विजेता रहे विद्याश्रम प्रताप नगर व विद्यास्थली के मध्य कल फाइनल मैच खेला जाएगा।

ऊँची कूद (हाई जम्प), लंबी कूद (लांग जम्प), भाला फेंक (जैवेलिन) तथा गोला फेंक (शॉटपुट) जैसी एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं में 15 विद्यालयों ने भाग ले अपनी प्रतिभा दिखाई तथा विद्यार्थी स्तर पर नए कीर्तिमान स्थापित किए।

कल दिनांक 18 नवम्बर 2022 (शुक्रवार) को इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन बास्केटबॉल के फाइनल तथा स्केटिंग नृत्य की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को पदक व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।