आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक तथा वैज्ञानिक सभी दृष्टियों से पेड़ अत्यन्त उपयोगी है। पर्यावरण संतुलन में पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इतना ही नहीं पेड़ मानव को विभिन्न औषधियां प्रादन करते है।पौधा लगाना और उसे बचाना हम सबके लिए महत्वपूर्ण है। जिस तरह से पर्यावरण में बिगाड़ आ रहा मौसम में बदलाव आ रहा है। ऐसे समय में पेड़ पौधे हमें राहत देते हैं।यही संदेश देने हेतु हिंदी विभाग द्वारा कक्षा 4 के लिए विषय संवर्धित गतिविधि के अंतर्गत पौधारोपण करवाया गया।सभी बच्चों ने अपने पौधों के साथ उनके लाभ एवं उपयोग पर सुंदर प्रस्तुति दी। प्राचार्या जी ने सभी के प्रयासों की सराहना की।