भारतीय विद्याभवन विद्याआश्रम प्रतापनगर विद्यालय में हिंदी पखवाड़े के समापन के अवसर में कक्षा प्रथम व द्वितीय हेतु विज्ञापन प्रस्तुति प्रतियोगिता करवाई गई।इस गतिविधि में प्रतिभागियों ने अपने मनपसंद विज्ञापनों की अत्यंत सुंदर प्रस्तुति दी। मंच संचालक के रूप में कक्षा द्वितीय के रौनक व कनिका का कार्य प्रशंसनीय रहा। प्रतियोगिता में कुल ४१ बच्चों ने भाग लिया।