भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर में कक्षा चतुर्थी व पंचमी के विद्यार्थियों के लिए अन्तरकक्षीय दोहावाचन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

सभी विद्यार्थियों ने हिंदी के प्रबुद्ध कवियों के दोहे समुचित हावभाव से भाव सहित प्रस्तुत किए।कबीर दास जी ,रहीमदास जी तथा तुलसीदास जी के नीति परक दोहे अधिकाधिक विद्यार्थियों द्वारा सुनाए गए ।