भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर विद्यालय में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी कविता वाचन प्रतियोगिता कक्षा छठी से आठवीं हेतु करवाई गई।इस गतिविधि में प्रतिभागियों ने देशभक्ति एवं राज्य संबंधी कविता प्रस्तुत की।सभी बच्चों ने बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी।मंच संचालक के रूप में सुहानी विजयवर्गीय व दक्षिता का कार्य प्रशंसनीय रहा। प्रतियोगिता में कुल 20 बच्चों ने भाग लिया।यह प्रतियोगिता आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत के आधार – विचार पर आधारित थी।